धान की फसल बकरी द्वारा खाने के विवाद में जमकर मारपीट, तीन घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में धान के खेत में बकरी द्वारा फसल खाने पर रोकने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई। मामले घायलों ने बताया कि लालमोहन साह की बकरी धान का फसल चरने खेत में चली गई। जिस पर जब मना किया तो अपनी दंबंगई दिखाते हुए तु तू मैं मैं करते हुए मारपीट करने लगें। मारपीट में गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। जहां उनकी पहचान रिंकू साह की 8 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी,भूसावन साह की 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी, विरेन्द्र साह की 45 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई। घायलों में दो महिला समेत एक बच्ची गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। घटना के संदर्भ में मशरक थाना में आवेदन दे कर लालमोहन साह समेत तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा