बालीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव में अवस्थित नागेश्वर उच्च विद्यालय बहादुरपुर के प्रांगण में शुक्रवार की शाम बालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भावी मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उद्घाटन किया। मैच शुरू होते ही खिलाड़ियों के खेल देख दर्शकों ने खूब तालिया बजा उनका मनोबल बढा रहे थे। मुख्य अतिथि व समाजसेवी दिनेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से जीवन का विकास होता है तथा खेल को खेल की भावना से खेलने पर आपसी प्रेम, सद्भाव, अनुशासन में वृद्धि होती है। उन्होंने कहां कि खेलों के साथ समाज में शिक्षा के विकास पर बल देते हुए कहा कि खेल जीवन में जरूरी है, लेकिन खेलों के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार उससे भी जरूरी है, ताकि समाज शिक्षित होकर आगे बढेगा, तभी समाज का नाम रौशन होगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लेगी। प्रतिदिन शाम के चार बजे से मैच प्रारंभ होगा। मौके पर शिक्षक रविन्द्र सिंह,विकास प्रताप, कुमुद सिंह,बबलू कुमार,प्रदुमन कुमार, रणवीर राहुर, मनीष, सुभाष मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा