अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। भारत रत्न व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती शनिवार को जलालपुर में सांसद आवास पर धूम धाम से मनाई गयी। सांसद ने महापुरुष द्वय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन कर अपनी श्रद्धांजलि दी। बाद मे उन्होंने ने उज्ज्वला 2 के तहत ललित भारत गैस एजेंसी के तत्वावधान में 50 लाभुकों के बीच निः शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया। वहीं सांसद ने स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में पहुंचकर सैकड़ो रोगियों व उनके परिजनो के बीच फल। ब्रेड व मास्क का वितरण किया तथा मरीजो से स्वास्थ्य सेवा के विषय में जानकारी ली। मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि आज एक नहीं दो दो महान विभूतियों का जन्म दिवस है जो कि अपने आप मे खास महत्व रखता है। सांसद ने कहा कि मदन मोहन मालवीय व अटल जी हमेशा गरीबों की सेवा के प्रति चिंतित रहते थें। उनका विश्वास था कि स्वस्थ भारत से ही मजबूत भारत का निर्माण किया जा सकता है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी, ललित भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक ललित कुमार सिंह, जितेंद्र बहादुर, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल। मंडल अध्यक्ष ढुंनमुन सिंह, गुड्डू चौधरी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज सिंह, कुंदन कुमार दिलीप सिंह जी एन एम गुंजन कुमारी डा रोहित कुमार अमन कुमार गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा