अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के परिसर में सारण जिला ब्राह्मण महासभा व ब्राह्मण युवा चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान मे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 160 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संत श्री दामोदर दास जी महाराज, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी ,रमेश तिवारी, प्राचार्य सुरेंद्र ओझा, युवा नेता सुधांशु रंजन, रामकुमार मिश्र व, बीडीसी राजन तिवारी व अशोक तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बोलते हुए संत श्री दामोदर दास जी ने महाराज ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महामना ने युवाओं में शिक्षा की अलख जगाकर उनमें राष्ट्र प्रेम जगाया। उनका जीवन चरित्र प्रेरणादायी है। मौके पर बोलते हुए जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चार बार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे|उन्होंने पाया कि अशिक्षा के कारण ही भारतीय अंग्रेजों से ज्यादा प्रतारित हुए। इसके लिए उन्होंने भारतीयों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उनका कहना था कि हर गांव में व्यायामशाला, वेदशाला व प्रेरणा केंद्र का निर्माण हो, इससे सशक्त देशभक्त व आत्मनिर्भर युवा बनेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय आदर्श पुरुष थे। वे भारत के प्रथम व अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे युवा नेता सुधांशु रंजन ने युवा प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर मनोज मिश्रा, विवेकानंद तिवारी, राजन तिवारी अशोक तिवारी, सुरेंद्र ओझा मुन्ना बाबा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे बच्चों की एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका संचालन शिक्षक नागमणि पांडेय ने किया। आज के संदर्भ में महामना ‘विषयक भाषण प्रतियोगिता में मोहित कुमार पांडेय प्रथम रिशु कुमार द्वितीय तथा शिवम कुमार पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को संत दामोदर दास जी महाराज, रमेश तिवारी, ललन देव तिवारी व सुरेंद्र ओझा ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया। मौके पर प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, गुड्डू चौधरी, प्रभात पांडेय मुखिया, अनिल मिश्रा, अभिजीत मिश्रा, सुजीत तिवारी मिंटू दीपक तिवारी, राजू तिवारी, अभिषेक तिवारी, अशोक तिवारी, शंकर कुमार अभिजीत मिश्रा, आचार्य दिनेश बिहारी सहित दर्जनों अन्य भी थें। वही योगी बाबा परिसर देवरिया में महामना की जयन्ती पर आयोजित क्विज के विजयी प्रतिभागियो को आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने सम्मानित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा