भाजपा नेताओं ने बांटी प्रधानमंत्री का संदेश पत्र
बनियापुर(सारण)। हर घर भाजपा अभियान के तहत पिछले 22 दिनों से प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता के नाम लिखी हुई चिट्ठी को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनन्द शंकर बनियापुर विधानसभा के लगभग सभी बूथों पर लगातार लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में बनियापुर एंव मशरक मंडल के कई गांवों में जनसम्पर्क कर पत्रक बांटते हुए भाजपा नेता आनन्द शंकर ने कहा कि जैसे एक पिता अपने परिजनों के पास पत्र भेजता है ठीक उसी प्रकार हमारे प्रधानमंत्री का पत्र अपने बिहार वासियों के लिये आया है और हर घर में यह पत्रक बांट कर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.इसी कड़ी में मंडल के दर्जनों गाँवों में लोगों ने आनन्द शंकर को बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने पर अंगवस्त्र देकर स्वागत किया एवं बधाई दी.ग़ौरतलब है कि इस पत्रक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के साथ ही केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनप्रिय योजनाओं का जिक्र किया गया है. आनन्द शंकर पिछले 22 दिनों से बनियापुर विधानसभा के सभी शक्तिकेन्द्रों पर अपनी टीम के साथ लगातार पत्रक वितरण कर रहे हैं तथा ग्रामीण भी इनके इस अथक प्रयास की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं. अभी तक लगभग चार दर्जन से अधिक गाँवों में जनसम्पर्क कर आनन्द शंकर ने टोली बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्रक वितरण किया है.वितरण टोली में मंडल के महामंत्री धीरज कुमार, दवा कारोबारी चन्दन कुमार, राहुल तिवारी, विकास तिवारी, ई. विकास सिंह सहित दर्जनों लोगों की सहभागिता रही.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा