- तीन अज्ञात अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
- पुलिस ने लूट की घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद किया
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक सेल्समैन को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद सेल्समैन से नकदी व मोबाइल लुट कर तीन अज्ञात अपराधी फरार हो गए। वहीं देर शाम रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने लूट की गई सेल्समैन की मोबाइल नंबर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन टेस्ट किया और एक लाल रंग की अपराध की घटना में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया। जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। लूट की यह घटना रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर पकवाईनार और झुखुड़िया माई के मध्य स्थित जिन्न बाबा स्थान के समीप की बताई गई है। बताया गया है कि यह वारदात उस वक्त हुई जब एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर निवासी प्रह्लाद सिंह के पुत्र सतानंद सिंह नामक जोरिक ब्लैड कंपनी के सेल्समैन अपनी बाइक से सिवान जिले के चैनपुर बाजार से नकदी की वसूली करके और मार का ऑर्डर लेकर एकमा वापस आ रहा था। इसी बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा सेल्समैन को दाहिने तरफ जाती में एक गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उपचार हेतु सिवान-छपरा एनएच 531 पर स्थित पटना नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ एस कुमार द्वारा घायल सेल्समैन का ऑपरेशन करके उपचार किया गया। बताया गया है कि एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव निवासी सतानंद सिंह (30) जोरिक नामक सेफ्टी रेजर ब्लेड कंपनी में सेल्समैन का काम करते हैं। प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी चैनपुर इलाके के बाजारों में सामानों की डिलीवरी देने एवं आर्डर लेने सहित नगदी की वसूली करके एकमा वापस आ रहे थे। इसी बीच अपराधियों के गोली का शिकार हो गए। बताया गया है कि अपराधियों ने सेल्समैन की मोबाइल और बैग में रखे लगभग 10 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। इस बीच अंचल पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती सहित एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी एकमा के निजी अस्पताल में पहुंचकर घायल सेल्समैन का बयान दर्ज किए। रसूलपुर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध बयान दर्ज किया। वहीं परिजनों से विस्तृत जानकारी लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी