राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और प्रख्यात शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) लक्ष्मी नारायण सिंह ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वर्गीय वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि “हम सबके लिये परम श्रद्धेय, ‘भारत रत्न’ और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है। मैं बेहद भाग्यशाली रहा हूँ कि मुझे उनके प्रधानमंत्रित्व काल में उनके नेतृत्व में काम करने और उनका व्यक्तिगत सानिध्य एवं आशीर्वाद पाने का सुअवसर मिला। प्रतिकुलपति ने कहा कि बाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को प्रगति की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी राष्ट्र सेवा हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अटल जी ने कहा था- ‘आदमी न ऊंचा होता है, न नीचा होता है, न बड़ा होता है, न छोटा होता है, आदमी सिर्फ आदमी होता है’…। यह बात अटल जी ही कह सकते थे”। प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) लक्ष्मी नारायण सिंह ने सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘महामना’ का व्यक्तित्व एवं त्यागमय जीवन हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनकी जयंती के मौके पर मालवीय के द्वारा सामाजिक, राजनैतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में किये गए कामों को याद किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में मालवीय का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने एक ऐसा विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प लिया था, जिसमें प्राचीन भारतीय परंपराओं को कायम रखते हुए देश-दुनिया में हो रही तकनीकी प्रगति की भी शिक्षा दी जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा