राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 97वां स्थापना दिवस भारतीय कम्युनिस्ट कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। जो जिला सचिव रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम पार्टी ध्वजारोहण वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ने किया और लाल झंडे की इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसे गरीबों, मेहनतकशों का झंडा बताया। इसके उपरांत आकर्षक शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। पार्टी कार्यालय एवं आसपास के इलाके को लाल झंडे एवं बैनर से सजाए गए थे। समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के जाने माने मार्क्सवादी चिंतक डॉ प्रोफ़ेसर ब्रज कुमार पांडे ने कहा कि हिंदुस्तान में सीपीआई की स्थापना के बाद हीं स्वतंत्रा आंदोलन में तेजी आई। सीपीआई ने आंदोलनों के बल पर आजादी की लड़ाई के साथ बड़े पैमाने पर किसानों, मजदूरों एवं ग्रामीण दस्तकारों को जोड़ा और यह लड़ाई 1946 के सेना विद्रोह तक पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ केएन सिंह, नागेंद्र राय, डॉक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता, सुरेश वर्मा , छात्र नेता अमित नयन, दिलीप वर्मा,देवेंद्र पांडेय, प्रो राजाक हुसैन, श्रीभगवान तिवारी, ब्रजकिशोर शर्मा, रुपेश यादव, हरि बल्लभ सिंह, अर्जुन मांझी, मोहन राय आदि नेताओं ने संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा