मामूली विवाद में मारपीट, एक महिला समेत दो जख्मी
बनियापुर(सारण)। मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सुहई शाहपुर का है। पीड़ित सूरज कुमार शर्मा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सुहई गाजन गांव निवासी नौ लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि मेरा डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार अपने दरवाजे पर खेल रहा था। तभी रवि सिंह के बाइक से उसे झटका लग गया और वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद मैंने बोला कि गाड़ी आराम से चलाइये। इसी बात को लेकर रवि सिंह,शशि सिंह,निशु सिंह,बुचुल सिंह,प्रभाकर सिंह,संतोष सिंह सहित नौ लोग एकमत होकर हमारे दरबाजे पर आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर लाठी-डंडे, फरसा और चाकू से प्रहार कर जख़्मी कर दिया।पीड़ित का आरोप है कि बचाव में आई मेरी पत्नी पूनम देवी का नामजदों ने मंगलसूत्र नोंच लिया। वही भाभी मंजू देवी के साथ गलत नियत से दुर्व्यवहार करने लगे।जबकि बड़ी माँ माला देवी पर भी चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। हल्ला-गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तो सभी नामजद फरार हो गए और केस-मुकदमा करने पर जान-मारने की धमकी भी दिए। पीड़ित ने बताया है कि उक्त नामजद काफी उदंड और मनबढु प्रबृत्ति के लोग है। जिससे परिवार के लोग भयभीत है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा