वज्रपात से एक व्यक्ति झुलसा, एक भैंस की हुई मौत
अमनौर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नोनिया टोली में ठनका गिरने से जग लाल महतो का एक गर्भवती भैस की मौत हो गई। जबकि खेतो में कार्य कर रहे एक व्यक्ति झुलसकर जख्मी हो गए। घायक व्यक्ति का उपचार स्थानीय स्तर पर ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया। घायल जंगाली महतो के पुत्र शंकर महतो बताए जाते है। शनिवार को हो रही भीषण वर्षा के दौरान भैस चवर में घास चरने के लिए घर वाले बाध आये थे। बारिश के दौरान अचानक वज्रपात होने से भैस मौके पर दम तोड़ दी। वहीं आस-पास खेतों में काम कर रहे आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये। प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक ने बताया कि मौसम विभाग तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने लोगो से अपील किया की भारी वर्षा के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकले, सुरक्षित स्थानों पर रहे। आस-पास के माेबाइल बंद कर दें। इससे कुछ हद तक वज्रपात से बचा जा सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा