राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। धुपनगर धोबवल पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों सोमवार को शपथ ग्रहण हुआ। जिसके बाद उपमुखिया व उपसरपंच का भी चुनाव हुआ। मुखिया प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व सरपंच चंदन कुमार मांझी मौजूद थे। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि धुपनगर धोबवल पंचायत के जनप्रतिनिधियों का शपथ कराया गया। जिमसें मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ हुआ, फिर उपमुखिया का चुनाव हुए, जिसमे दो वार्ड सदस्यों ने नामांकन किया। जिसमें अरुणदोय पांडेय व एक्स आर्मी सद्दाम हुसैन ने नामांकन किया। उप मुखिया के गोपनीय मतों की गिनती में सद्दाम हुसैन को 10 व अरूणदोय पांडेय को 3 वोट मिले तो वहीं तीन वोट रद्द हो गए। जिसके बाद सात वोट से एक्स आर्मी सद्दाम हुसैन को जीत देने के बाद वो पंचायत के उपमुखिया बने। उधर सरपंच व पंच का शपथ ग्रहण हुआ, फिर उपसरपंच का चुनाव हुआ। जिसमें धनेश्वरी देवी व उषा देवी ने नामांकन किया। जहां धनेश्वरी देवी को 10 वोट, तो उषा देवी को चार वोट तथा दो वोट रद्द हो गए। इस तरह धनेश्वरी देवी छह वोट से जीत दर्ज कर उपसरपंच बनी। उसके बाद बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जीते हुए उपमुखिया व उपसरपंच का सर्टीफिकेट दिए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम