- केदारनाथ पांडेय सदन में उठाएंगे शिक्षा सुधार अभियान के तहत एआईएसएफ सारण जिला परिषद की मांग: अमित नयन
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला परिषद ने एमएलसी केदारनाथ पांडे को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें शिक्षा सुधार अभियान की तर्ज पर राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से महीने में एक दिन विद्यालयों, महाविद्यालयों में क्लास लेने की अपील को विधान परिषद के सदन तक पहुंचाने की मांग की। एमएलसी केदारनाथ पांडे ने कहा कि एआईएसएफ अपने स्थापना काल से हीं शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार आदि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहा है। एआईएसएफ सारण जिला परिषद की यह मांग राज्य के सरकारी विद्यालयों,महाविद्यालयों में छात्रों की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा ग्रहण करने का सपना उत्सुकतापूर्ण भागीदारी बढ़ाने हेतु एक अच्छी पहल है। जिलाधिकारी के महीने में 1 दिन क्लास लेने की मांग को हम सदन में उठाएंगे। एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था तभी सुदृढ़ हो सकती है ,जब विद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साहवर्धक एवं प्रेरणा रुपी पोषण सही से मिले। वही जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा अर्जन करने के लिए साकारात्मक माहौल का होना परम आवश्यक है। एआईएसएफ की डीएम के द्वारा महीने में एक दिन वर्ग संचालन की मांग का समर्थन वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने विशेष रूप से किया। विधान पार्षद केदारनाथ पांडे को मांग पत्र देने वालों में एआईएसएफ बिहार राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव, जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, दिलीप वर्मा आदि थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम