राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। ईस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सारण को गोल्ड मेडल दिलाने वाले सारण समाहरणालय कर्मी विकास कुमार को सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामना भी दी गयी। झारखंड राज्य के धनबाद में 17 दिसम्बर 2021 को आयोजित ईस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुल 752.5 किलोग्राम वजन उठाकर विकास कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता। विकास ने इस बार 9र्वी गोल्ड मेडल जीत कर बिहार ही नहीं पूरे भारत अपना नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के सभी राज्य से 150 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें विकास ने सारण को गोल्ड दिलायी। विकास सारण समाहरणालय की ओर से पिछले छह सालों से प्रतियोगिताओं में भाग लेते आ रहे हैं। वे अब तक नेशनल में 35 मेडल, ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज में लगातार तीन बार सिल्वर मेडल, इस्ट जोन चैंपियनशिप में आठ गोल्ड मेडल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में तीन कांस्य पदक जीत चुके हैं। जबकि सूबे की सरकार ने चार बार उन्हें बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड से भी सम्मानित किया है। 2016-17 में विकास ने इंटरनेशनल पावर लिफिंटग प्रतियोगिता में भी दो बार क्वालीफाई किया था। लेकिन उसी दौरान चोट लगने के कारण वे इंटरनेशनल खेल में भाग नहीं ले सके। इधर गोल्ड मेडल जीतने के बाद कर्मियों ने विकास को बधाई और आगे नेशनल व इंटरनेशनल क्षितिज पर सारण का नाम गौरवान्वित करने का शुभकामनाएं भी दी है। विकास वर्ष 2016 से 2018 तक समाहरणालय के सामान्य शाखा में कार्यरत थे। फिलहाल विकास की पोसिंटग मकेर प्रखंड में और प्रतिनियुक्ति दरियापुर में हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा