राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। स्थानीय बाजार स्थित शंकर साह के करात कल के समीप एक नव निर्मित भवन के शौचालय की टंकी से पुलिस ने जेसीबी मशीन के सहयोग से एक अज्ञात 40 बर्षीय महिला का शव बरामद किया है। जिसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। टंकी में शव होने की खबर पर बाजार के हजारों की संख्या में महिला पुरुष की भीड़ जुट गई। मकान मालिक स्व गोपचंद साह का पुत्र प्रमोद साह ने नव निर्मित भवन के शौचालय टंकी से शव की बदबू आने की सूचना पुलीस को दिया। जिसपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच मकान मालिक से जनकारी लिया। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा जेशिबि मशीन के सहयोग से दीवाल को तोड़ टंकी से शव को बाहर निकाला गया। एक अज्ञात महिला की अर्ध नग्न शव को निकाल कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराने की प्रयास में जुट गए। शव को देखने के लिए जुटी भीड़ ने शव की पहचान नहीं कर सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नव निर्मित भवन के मालिक प्रमोद कुमार साह द्वारा टंकी में शव की बदबू आने की सूचना दिया गया था। जिसपर पहल करते हुए शव को बरामद किया। मकान मालिक ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य में टंकी की पानी का उपयोग किया जाता था। गत दस दिन बाद काम करने मजदूर पहुँचे और सीमेंट बालू मिलाने के बाद टंकी से पानी निकालने पहुँचे तो टंकी से बदबू आ रही थी। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया गया। महिला की शव की शिनाख्त नहीं होने से लोगो में मौत को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा किया जा रहा था। शव देखने जुटी भीड़ ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर शव फेकने की चर्चा तो कही महिला को दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को टंकी में फेकने की तो किसी द्वारा मंद बुद्धि महिला होने की अनुमान लगाया जा रहा था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी