राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मंगलवार को माधोपुर व चंचलिया पंचायत के मुखिया,सरपंच,वार्ड व पंच सदस्यों को पर्यवेक्षक अपर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा नलिन प्रताप राणा की देख रेख में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील कुमार सिंह ने दूसरी बार शपथ ग्रहण किया।सरपंच पद पर उमर खाँ ने शपथ ग्रहण किया।उपमुखिया पद पर किरण देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई।वहीं पंचायत में उपसरपंच पद के लिए मनोज कुमार सिंह व प्रमिला देवी ने नामांकन किया।जिसमें मनोज कुमार सिंह को छह मत और प्रमिला देवी को पांच मत प्राप्त हुआ।वही चार मत रदद् हुआ।जिससे उपसरपंच पद पर मनोज कुमार सिंह विजयी घोषित हुए।चंचलिया पंचायत से मुखिया नन्दकिशोर साह व सरपंच पद पर भागवत सहनी ने शपथ ग्रहण किया।उपमुखिया पद के लिए संजीव सिंह व महेश राउत ने नामांकन किया।जिसमें संजीव सिंह को नौ मत व महेश राउत को छह मत प्राप्त हुआ।जिससे उपमुखिया पद पर संजीव सिंह विजयी घोषित किए गए।वही उपसरपंच पद के लिए हरेन्द्र राय व मालती देवी ने नामांकन किया।जिसमें हरेन्द्र राय को आठ मत व मालती देवी को चार मत प्राप्त हुए।वही तीन मत रदद् हुआ।जिसमें हरेन्द्र राय उपसरपंच पद से विजयी घोषित हुए।उक्त मौके पर सुदीश राय,मणि प्रताप सिंह, सुनील सिंह,संजीव कुमार सिंह, हिमांशु कुमार,राजकिशोर वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश