राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मंगलवार को माधोपुर व चंचलिया पंचायत के मुखिया,सरपंच,वार्ड व पंच सदस्यों को पर्यवेक्षक अपर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा नलिन प्रताप राणा की देख रेख में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील कुमार सिंह ने दूसरी बार शपथ ग्रहण किया।सरपंच पद पर उमर खाँ ने शपथ ग्रहण किया।उपमुखिया पद पर किरण देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई।वहीं पंचायत में उपसरपंच पद के लिए मनोज कुमार सिंह व प्रमिला देवी ने नामांकन किया।जिसमें मनोज कुमार सिंह को छह मत और प्रमिला देवी को पांच मत प्राप्त हुआ।वही चार मत रदद् हुआ।जिससे उपसरपंच पद पर मनोज कुमार सिंह विजयी घोषित हुए।चंचलिया पंचायत से मुखिया नन्दकिशोर साह व सरपंच पद पर भागवत सहनी ने शपथ ग्रहण किया।उपमुखिया पद के लिए संजीव सिंह व महेश राउत ने नामांकन किया।जिसमें संजीव सिंह को नौ मत व महेश राउत को छह मत प्राप्त हुआ।जिससे उपमुखिया पद पर संजीव सिंह विजयी घोषित किए गए।वही उपसरपंच पद के लिए हरेन्द्र राय व मालती देवी ने नामांकन किया।जिसमें हरेन्द्र राय को आठ मत व मालती देवी को चार मत प्राप्त हुए।वही तीन मत रदद् हुआ।जिसमें हरेन्द्र राय उपसरपंच पद से विजयी घोषित हुए।उक्त मौके पर सुदीश राय,मणि प्रताप सिंह, सुनील सिंह,संजीव कुमार सिंह, हिमांशु कुमार,राजकिशोर वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि