- पचभिण्डा पंचायत व भागवतपुर पंचायत के मुखिया व सरपंच ने लिया शपथ
- पंचायत के प्रतिनिधियों ने शराब नही पीने का लिया शपथ
धर्मेन्द्र कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में बुधवार को पचभिण्डा व भागवतपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच,वार्ड व पंच सदस्यों को पर्यवेक्षक अपर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा नलिन प्रताप राणा की देख रेख में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।पचभिण्डा पंचायत के मुखिया प्रेमा देवी ने शपथ ग्रहण किया।वही उपमुखिया पद पर पूजा देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।सरपंच पद पर ललिता देवी ने शपथ ग्रहण किया।उपसरपंच पद पर आरती देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई।भागवतपुर पंचायत से मुखिया मुकेश कुमार यादव व सरपंच पद पर बिगन राय ने शपथ ग्रहण किया।उपमुखिया पद के लिए उर्मिला देवी व उपेंद्र साह ने नामांकन किया।जिसमें उर्मिला देवी को छह मत व उपेन्द्र साह को छह मत प्राप्त हुआ।तीन मत रदद् हुआ।दोनों प्रत्याशियों के नीच टॉस किया गया जिसमें उपेन्द्र साह विजयी घोषित किए गए।वही उपसरपंच पद के लिए अशोक सिंह व राजदेव मांझी ने नामांकन किया।जिसमें अशोक सिंह को छह मत व राजदेव मांझी को सात मत प्राप्त हुए।वही एक मत रदद् हुआ।जिसमें राजदेव मांझी उपसरपंच पद से विजयी घोषित हुए।उक्त मौके पर हरेन्द्र सहनी,दिनेश सहनी,विनीत सिंह, मनोज सिंह,पूर्व सरपंच राजू सिंह,संजीव कुमार सिंह,हिमांशु कुमार,राजकिशोर वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा