संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जो मनुष्य अपने जीवन में धर्म का आचरण करते है। उनको दुनिया के सारे ऐशवर्य स्वतः प्राप्त हो जाती है। ईश्वर की कथा श्रवण से मानव के सारे पापकर्म नष्ट हो जाते है और जीवन शैली में सुधार आती है। उक्त बाते देव नगरी अयोध्या से पधारे अशोक दासजी महाराज ने प्रखंड क्षेत्र के चेतन छपरा में चल रहे नौ दिवसीय रामचरित मानस नवाह पाठ के दूसरे दिन प्रवचन श्रवण को पहुँचे श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए कही। नवाह पाठ को लेकर देश के कोने- कोने से पधारे मूर्द्धन्य संतो के श्रीमुख से प्रवचन सुनने को लेकर ठंड के मौसम में भी श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ जुट रही है। जो संतो के श्रीमुख से कथा श्रवण पान कर अपने को धन्य-धान्य कर रहे है। नवाह पाठ को लेकर आस-पास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ समिति द्वारा बिगत 50 वर्षो से एनएच 331 स्थित चेतन छपरा मोड़ पर मानव कल्याण हेतु नौ दिवसीय श्री रामचरित मानस नवाह पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया की अगामी पाँच जनवरी तक यज्ञ का संचालन होगा।जहाँ प्रतिदिन दोपहर एवं संध्या वेला में अलग अलग प्रान्त से पधारे संतो द्वारा मानव कल्याण हेतु प्रवचन कार्यकर्म का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु भक्तो को कथा श्रवण के दौरान कोई परेशानी न हो को ध्यान में रख यज्ञ समिति के अध्यक्ष घनश्याम राय, सचिव अवधकिशोर सिंह, शिक्षाविद सच्चिदानंद शर्मा सहित सभी सदस्य पूरी तन्मयता से जुटे हुए है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम