- स्पीडी ट्रॉयल चलाकर दिलायी जाएगी सजा
- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक-27.10.21 को टेकनिवास बाजार में दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय का किया गया था हत्या
छपरा(सारण)। रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार में प्रकाश मेडिकल हॉल के संचालक / दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय से दिनांक- 27.10.21 को संध्या में अपराधकर्मी सुरेश तिवारी द्वारा किसी बात लेकर विवाद किया गया तथा इसी क्रम में दवा व्यवसायी / प्रकाश मेडिकल हॉल के संचालक प्रभुनाथ राय को चाकु मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया जिसके पश्चात जख्मी दवा व्यवसायी क इलाज के क्रम में मृत्यू हो गई। इस संदर्भ में रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर दवा व्यवसायी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुरेश तिवारी को दिल्ली पुलिस की सहायता से दिनांक- 27.12.21 दिल्ली के सौरभ विहार से 01 देशी पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बंध में स्पेशल सेल ( दिल्ली पुलिस ) कांड सं0-293 / 21 दिं0-27.12.21 दर्ज किया गया, जहाँ से सारण पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उपस्थापन हेतु लाया गया हैं।
गिरफ्तार अपराधकर्मी सुरेश तिवारी द्वारा पूर्व में वर्ष 2005 में ग्राम टेकनिवास के निवासी सुघर राय की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी एवं वर्ष 2016 में मामूली विवाद में अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश तिवारी के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी।
अपराधकर्मी सुरेश तिवारी का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास
1. रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 धारा 302 / 387 / 379 / 504 / 506 / 34 भा0द0वि0
2. स्पेशल सेल ( दिल्ली ) कांड सं0- 293 / 21 दिं0-27.12.21 धारा-25 / 56 / 59 आर्म्स एक्ट।
3. रिविलगंज थाना कांड सं0-95 / 05 दिं0- 30.11.05 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( चाकु से गोदकर टेकनिवास बाजार में सुघर राय की हत्या )
4. कोपा थाना कांड सं0- 58 / 16 दिं0-18.04.16 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या )
» अभियुक्त का नाम एवं पता:
1. सुरेश तिवारी, पे0- शिवजी तिवारी, सा0- टेकनिवास, थाना- रिविलगंज, जिला – सारण
» जप्त वस्तुओं की विवरणी:
1. देशी पिस्टल 01
2. जिंदा कारतूस 02


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा