- राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय खेमा के हुए प्रमुख व उप प्रमुख
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अमनौर के प्रखण्ड प्रमुख का ताज फरीदा खातून के सर चढ़ा वही बिबेक़ानन्द राय उर्फ बिक्की राय दुबारा उप प्रमुख की कुर्सी काबिज किया।दोनों राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के समर्थित उमीदवार थे। शुक्रवार को मढौरा अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ योगेंद्र कुमार ने अमनौर के 18 पंचायतों के 26 नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को उनके पद कर्तब्य व निष्ठा का शफ्थ दिलाया। इसके पश्चात प्रमुख पद के लिए निर्वाचन का कार्य शुरू हुआ। जहां राजद नेता सुनील राय गुट से हुस्सेपुर पंचायत की बीडीसी फरीदा खातून व विरोधी दल से तरवार पंचायत के अवधेश महतो ने नामांकन कराया। शान्ति पूर्ण रूप से सभी सदस्य मतदान किया। जहां अवधेश महतो के पक्ष में 07 मत प्राप्त हुए वही 19 मत पाकर फरीदा खातून अमनौर के प्रखण्ड प्रमुख के लिए निर्वाचित हुई। इसके पश्चात उप प्रमुख के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। जिसमें उप प्रमुख के लिए तीन प्रत्यासी अमनौर कल्याण से बिबेक़ानन्द राय उर्फ बिक्की राय, पैग़ामित्र सेन से रम्भा देवी, धर्मपुरजाफर से अंशु तिवारी ने नामांकन दाखिला किया।वोटिंग के बाद अंशु तिवारी को दो मत मिले,पूर्व मुखिया सुभाष राय की पत्नी रम्भा देवी को ग्यारह मत मिले। जबकि बिबेक़ानन्द राय उर्फ बिक्की राय 13 मत पाकर पुनः दुबारा प्रखण्ड उप प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा