नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के रसूलपुर गांव में पुलिस ने शुक्रवार की संध्या छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। नव वर्ष के जश्न में शराब बिक्री के धंधेबाज अंग्रेजी शराब को जमीन में गाड़ कर छुपाया था। ग्राहक के अनुसार चोरी छिपे निकालकर बिक्री करता था। जिसकी भनक पुलिस को लगी, अमनौर पुलिस ने दल बल के साथ रसुलपुर गांव के उमेश सिंह के घर छापेमारी किया। घर को खंगाला, कुछ भी नही मिला,घर के पीछे बसवारी के पास बने दलान का निरीक्षण किया वहाँ भी कुछ नही मिली पुलिस को संदेह हुआ तो दलान में मिट्टी हटाकर देखा वहाँ जमीन के नीचे भारी मात्रा में पुलिस को अंग्रेजी शराब बरामद हुई, पुलिस ने शराब को कब्जे में कर इसमें सँगलिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश के निर्मित ब्लैक बेरी, रॉयल ओल्ड, किंग्स गोल्ड, मैक डबल वन, का शराब है। कुछ शराब कार्टून में कुछ डालडा के डब्बा में तो कुछ बोरी में कसा हुआ था। कुल शराब 79.605 लीटर बताया जाता है। वहीं गिरफ्तार महिला उमेश सिंह की पत्नी ममता देवी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ ताछ कर रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा