पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के बाडो़पुर गांव में मां भगवती स्थान पर में 20 फरवरी से आयोजित 8 दिवसीय श्री महा देवी महायज्ञ की सफलता का लोगों ने रविवार को बैठकर संकल्प लिया। महायज्ञ की व्यापक तैयारी को ले भगवती स्थान के प्रांगण में समिति के सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक हुयी। बैठक में आचार्य धीरज तिवारी,राजू बाबा,रंजन तिवारी ने मंत्रोचार के बाद विधिवत 20 फरवरी से शुभारंभ करने का दिन निश्चित किया गया।जो 28 फरवरी को हवन के बाद समापन होगा। महा यज्ञ के संयोजक झूलन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 20 फरवरी से बारोपुर भगवती स्थान पर आयोजित 8 दिवसीय श्री महा देवी महायज्ञ को सभी मिलकर सफल बनाएंगे। यज्ञ की तैयारी एवं व्यापक सफलता को लेकर कार्यकारिणी का गठन किया गया। सदस्यों ने संकल्प लिया कि आयोजित श्री महा देवी महायज्ञ को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शत प्रतिशत सफल बनाया जाएगा। महायज्ञ समिति के सदस्यों ने बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि महायज्ञ में मंगल कलश शोभा यात्रा में 2100 कन्याओं के भाग लेने निर्धारित लक्ष्य है। अब तक 980 का नाम दर्ज हो चुका है, प्रक्रिया जारी है। उक्त मौके पर संचालक झूलन सिंह, जीतन सिंह, दिनेश सिंह, रवींद्र सिंह,रवि सिंह,बिरजा सिंह समेत दर्जनों भक्त मौजूद रहें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन