पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। राष्ट्रनायक न्यूज मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में बीते दिनों पहले बंद मकान में दरवाज़े की कुण्डी तोड़ आर्मी जवान की पिस्टल,32 गोली,चालीस हजार नगदी और 6 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शनिवार को जिले से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम में दिनेश कुमार सिंह, बृजबिहारी सिंह ने कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ घटनास्थल गोपालवाड़ी गांव पहुंच कई नमूने लिये। मामला है कि गोपालवाड़ी गांव निवासी विरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह के बंद मकान में चोरों द्वारा दरवाजे की कुंडी उखाड़ बाक्स पलंग में रखें पिस्टल, 32 गोली, चालीस हजार नगदी और 6 लाख रुपए के गहने चोरी कर ली गई थी। मामले में विरेश कुमार सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कांड संख्या 641/21 दर्ज कर अनुसंधान कर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन को जांच पड़ताल के लिए सौप दिया जिसमें जांच-पड़ताल के दौरान जिले से पहुंची प्रिगर प्रिट की टीम ने पहुंच जांच पड़ताल किया और साक्ष्य को एकत्रित किया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी