पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के युवक की सड़क दुघर्टना में रविवार को गौहाटी में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी सजीम कुरैशी का 38 वर्षीय पुत्र लालबाबू कुरैशी हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक आसाम के गौहाटी के चांद सारी में चिकेन का व्यवसाय करता था वही पर वह रविवार की सुबह सड़क पार कर रहा था कि बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया वही जब तक उसे घायलावस्था में हटाया जाता तब दूसरे बाइक सवार ने भी जोरदार टक्कर मार दिया। आस पास के लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक दो भाईयों में सबसे बड़ा था और शादीशुदा था।उसको तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वही वह बेहद ही गरीब परिवार से हैं उसी की कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण चलता है। उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।वही पत्नी डेजी खातुन और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है कि अब उनका भरण पोषण कैसे होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी