पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार और राजस्व अधिकारी श्वेता श्री के नेतृत्व में शनिवार को मशरक थाना पर जनता दरबार आयोजित कर 13 मामले की सुनवाई की गई। मौके पर मशरक के अंचल निरीक्षक मो रहमानी, महेंद्र राम उपस्थित रहे। जनता दरबार में कुल 2 नए मामले आए । जिसे जांच-पड़ताल के लिए भेज दिया गया। राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें पहले से 13 मामलेे लंबित थें जिन पर सुनवाई करते हुए निष्पादन कर दिया गया वही दो नए मामले जनता दरबार में आए। जिसमें विपक्षी पार्टी को अगले शनिवार के जनता दरबार में उपस्थित होने का नोटिस निर्गत किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि साल के पहले दिन शनिवार को थाना क्षेत्र में भूमी संबधी विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। वही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि भूमी संबधी निपटारे के लिए आयोजित जनता दरबार का लाभ उठाएं और मामलेे का निष्पादन कराएं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन