पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक वार्ड सचिव संघ का की प्रखंड स्तरीय बैठक कर एक ज्ञापन मशरक बीडीओ को सोमवार को सौंपा गया। प्रखंड वार्ड सचिव अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने कहा कि सरकार से अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। वार्ड सचिव ने मानदेय देने, स्थायी करने और वार्ड क्रियान्वयन समिति की ओर से जो भी कार्य हो उसका रख रखाव उनके द्वारा करवाया जाए। बीडीओ ने मांगों को जिला मुख्यालय को भेजने का आश्वासन दिया है। वार्ड सचिव संघ प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि पिछ्ले पांच वर्षों से हम सभी वार्ड सचिव अपने प्रखंडों में आपके आदेशानुसार हर वार्ड में विकास का कार्य किए हैं लेकिन आज तक सरकार के द्वारा कोई भी मानदेय या भता वार्ड सचिव को नही दिया जाता हैं। हम सभी बेरोजगार वार्ड सचिवों का पांच वर्षों का अनुभव को देखते हुए फिर से वार्ड सचिव के पद पर रखनें का आदेश दिया जाए। मौके पर दर्जनों वार्ड सचिव मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी