संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पछुआ हवा चलने के कारण ठंड में हुई इजाफा और तापमान में आई भारी गिरावट से लोगो का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट से आलम यह रहा की ठंड से बचने के लिये लोग दोपहर बाद तक आग के पास चिपके रहे।हालांकि दोपहर बाद कुछ समय के लिये सूरज का दीदार होने से थोड़ी राहत जरूर मिली।मगर कनकनी की वजह से लोग बेचैन रहे।इधर सुबह में कोहरे की वजह से वाहनों को लाईट जलाकर चलना पड़ा। मौसम बिभाग की माने तो अभी और कुछ दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा और पारा और नीचे आने की संभावना जताई जा रही है।इधर सड़क दुर्घटना को लेकर भी वाहन चालको में भय व्याप्त है। सुबह में धुंध और कोहरे के बिच वाहन चलना वाहन चालको के लिये मुसीबत बन गया है।वही यात्रियो में भी दुर्घटना को लेकर भय बना रहता है।हालाँकि कई वाहन स्वामियों द्वारा कोहरे को देखते हुए वाहनों में फॉग लाईट लगाई जा रही है।ताकि कुछ राहत मिल सके।मगर घने कोहरे की वजह से फॉग लाईट भी बेअसर दिख रहा है।वही कुछ एक सार्बजनिक स्थलो पर प्रशासनिक महकमे द्वारा ठण्ड से निजात दिलाने के लिये अलाव की व्यवस्था तो की गई है।मगर अलाव ऊंट के मुँह में जीरा का फोरन साबित हो रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम