संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित मुख्य बाजार बनियापुर से दुकानदार की पैशन प्रो बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा लिया और किसी को कानोकान भनक तक नही लगी।मामले की जानकारी तब हुई जब दुकानदार अपनी दुकान से बाहर आया।मामले की प्राथमिकी बनियापुर निवासी व पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार रस्तोगी ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।जिसमें बताया है कि मेरा दुकान मुख्य बाजार बनियापुर स्थित तीनमुहनी के सामने है।जहाँ दोपहर बाद अपनी बाइक खड़ी कर दुकान में चले गए।कुछ देर बाद बाहर निकला तो बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी।जिसके बाद काफी खोजबीन करने पर भी बाइक के संदर्भ में कोई जानकारी नही मिली।हालांकि सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी की घटना कैद होने की बात बताई जा रही है।इधर नववर्ष के प्रथम दिन ही मुख्य बाजार जैसे भीड़भाड़ वाली जगह से दिन दोपहर बाइक चोरी की घटना से स्थानीय लोग काफी स्तब्ध दिख रहे है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम