राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गस्ती के दौरान बनियापुर पुलिस ने 70 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि एक अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहा।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला का है।एसआई देवनंदन प्रसाद के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें बताया गया है कि रात्रि गस्ती के क्रम में सूचना मिली कि लौवा कला में शराब की खरीद-विक्री हो रही है।जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए बताए गए स्थल पर छापेमारी की गई।जहाँ पुलिस बल को देख सुदर्शन राय का पुत्र राजू राय अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।जबकि सुदर्शन राय को बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।इस दौरान अभियुक्त के घर की तलाशी ली गई तो अलग-अलग बोरी में रखे कुल सत्तर लीटर देशी शराब बरामद किया गया।जिसे जब्त कर थाने लाया गया।गिरफ्तार अभियुक्त सुदर्शन राय ने पुलिस को बताया है, कि उसका पुत्र राजू राय छपरा से देशी शराब लाता है,जिसे वह अपने घर पर रख बेंचता है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि