संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सफल और सुरक्षित है। ऐसे में बिना किसी भय और अफवाह पर ध्यान देते हुए टीकाकरण का लाभ उठायें और कोरोना से जारी जंग में अपने कर्तब्यों का निर्वाहन करते हुए देश और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करें। उक्त बातें रेफरल अस्पताल बनियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरआत करते हुए कही।इसके पूर्व 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिये प्रखंड स्तर पर बनाये गए केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ ए.पी गुप्ता एवं प्रचार्य राकेश कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टीकाकरण केंद्र का उदघाटन किया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित किशोर-किशोरियों एवं उनके अभिभावकों के बीच टीकाकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए उत्साहपूर्ण माहौल में अपने बच्चों को टीका लगवाने का अनुरोध किया।प्रथम दिन 200 किशोरों के बीच टीका लगाने की बात बताई गई।मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता,स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति,प्रचार्य राकेश कुमार द्विवेदी,सच्चिदानंद सिंह, आर पी यादव,सोनु कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। दवाई के साथ कड़ाई भी,का पढ़ाया गया पाठ। सोमवार को भले ही विद्यालय परिसर में कोरोना से बचाव को लेकर किशोरों के लिये टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई।मगर चिकित्सको द्वारा टीकाकरण के साथ ही जरूरी सुझाव भी दिए गए।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए पी गुप्ता ने टीकाकरण को लेकर विद्यालय पहुँचे किशोर-किशोरियों को बताया कि कोरोना से मुक्ति के लिये टीका काफी कारगर है।मगर टीकाकरण के बाद भी आवश्यक बचाव जरूरी है।अभी देश मे तीसरे लहर की संभवना जताई गई है।साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का भी खतरा बढ़ा हुआ है।ऐसे में टिका लेने के बाद भी दो गज दूरी, मॉस्क जरूरी का मूलमंत्र का पालन जरूरी है।साथ ही समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोते रहने की सलाह दी गई।
फ़ोटो(कोविड टीकाकरण का उद्धघाटन करते चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रचार्य )


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन