राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी स्थित दलन सिंह हाई स्कूल परिसर में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार द्वारा किया गया। डॉ रोहित कुमार ने बताया कि टीकाकरण को लेकर बच्चे बच्चियों में उत्साह देखा गया। यह टीकाकरण 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 4:00 बजे तक चला। जिसमें 94 बच्चों को को वैक्सीन का टीका लगाया गया। उन्होंने अभिभाव व बच्चों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों व दोस्त एवं सहेलियों से बात कर टिका लगवाने को उत्साहित करे। उन्होंने बताया कि आज पहला दिन था कल से अधिक सेंटर बनाया जाएगा। इस मौके पर हेल्थ मैनेजर विश्वजीत सिंह, संजय अनुपम, जहीर अहमद, किरण सिंह, उषा, पिंकी देवी,अनिता कुमारी, स्नेह लता, प्रहलाद कुमार सहित स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन