- एक दर्जन लूट, डकैती एवं रंगदारी के मामले में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी डब्ल्यू सिंह, पिस्तौल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार
- बनियापुर, मढ़ौरा एवं खैरा थानान्तर्गत गृह डकैती एवं जलालपुर सी0एस0पी0 लूट तथा
- इसुआपुर पेट्रोलपम्प तथा बनियापुर पिकअप भान लूट कांडो में उदभेदन, बरामदगी एवं गिरफ्तारी की गई है
अपराधकर्मी डब्ल्यू सिंह का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास:
- बनियापुर थाना कांड सं0-462 / 21 दिं0-30.11.21 धारा 395 भा0द0वि0
- बनियापुर थाना कांड सं0-503 / 21 दिं0- 20.11.21 धारा 392 भा0द0वि0
- बनियापुर थाना कांड सं0-522 / 21 दिं0-31.12.21 धारा-395/397 भा0द0वि0
- बनियापुर थाना कांड सं0-145 / 21 दिं0- 27.10.21 धारा -387 भा0द0वि0
- इसुआपुर थाना कांड सं0-448 / 21 दिं0-26.07.21 धारा 394 भा0द0वि0
- इसुआपुर थाना कांड सं0-231 / 21 धारा-392 भा0द0वि0
- तरैया थाना कांड सं0- 326 / 20 धारा- 412 / 413 / 120(बी) भा0द0वि0
- डोरीगंज थाना कांड सं0-303 / 19 धारा-392 भा0द0वि0
- मढ़ौरा थाना कांड सं0- 793 / 20 धारा 395 भा0द0वि0
- मढ़ौरा थाना कांड सं0- 738 / 21 धारा -395 भा0द0वि0
- जलालपुर थाना कांड सं0-254 / 21 धारा 392 भा0द0वि0
- जलालपुर थाना कांड सं0-266 / 21 धारा -392 भा0द0वि0
राकेश नट उर्फ पंडित नट का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
- मढ़ौरा थाना कांड सं0-309 / 18 धारा 399 / 402 / 414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 बी ) / 26 / 35 आ एक्ट ।
- मकेर थाना कांड सं0-62 / 18 धारा 395 / 412 भा0द0वि0
- बनियापुर थाना कांड सं0-462 / 21 दिं0-30.11.21 धारा 395 भा0द0वि0
- बनियापुर थाना कांड सं0-522 / 21 दिं0-31.12.21 धारा -395 / 397 भा0द0वि0
- मढ़ौरा थाना कांड सं०- 738 / 21 धारा 395 भा0द0वि0
गोल्डेन सिंह का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
- जलालपुर थाना कांड सं0-254 / 21 धारा-392 भा0द0वि0
- जलालपुर थाना कांड सं0-266 / 21 धारा-392 भा0द0वि0
- ये सहाजितपुर थाना एवं भेल्दी थाना से लूट कांडो में पूर्व में जेल जा चुके है ।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
- डब्ल्यू सिंह, पिता- दिलीप सिंह, सा0- नरायणपुर, थाना भेल्दी, जिला- सारण।
- राकेश नट उर्फ पंडित नट, पिता रामचन्द्र नट, सा0— ओल्हनपुर थाना मढ़ौरा, जिला- सारण।
- गोल्डन सिंह, पिता- ललन सिंह, सा0- नरायणपुर थाना भेल्दी, जिल – सारण।
- सुनील कुमार, पिता- सवालिया साह, सा0- मुबारकपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण।
जप्त / बरामद वस्तुओं की विवरणी:
- देशी पिस्टल:- 01
- जिंदा कारतूस:- 02
- मोबाईल:- 04
- मोटरसाईकिल:- 01
- चांदी का आभुषण:- 400 ग्राम
- सोने का आभुषण:- 27 ग्राम
- अलग-अलग कांडो में क्रमशः 15,000, 10,000, 15,000 एवं 25,000 कुल 65,000 रूपया बरामद।
- मढ़ौरा लूट कांड का 01 एल0ई0डी0 टी0वी0 बरामद|


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन