राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई सारण के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं जिला सचिव राकेश रंजन सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत गुंजन से मुलाकात कर सारण जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों से संबंधित वार्ता किया। संघ के दोनों नेताओं की तरफ से बताया गया कि शिक्षकों का वेतन भुगतान, एरियर, प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन संधारण में बेवजह शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके जवाब में स्थापना डीपीओ ने बताया कि जिले में राशि के अभाव के कारण शिक्षकों का भुगतान एवं एरियर का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके साथ हैं। नियोजित प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन संधारण एवं वेतन विसंगति को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा बनाए गए नियम, दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आलोक में ही शिक्षकों का वेतन संधारण किया जा रहा है। इसके बावजूद भी अगर किसी शिक्षकों का वेतन विसंगति हो है तो उसे मार्गदर्शन लेकर सुधारने का प्रयास किया जाएगा। जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील किया कि किसी भी शिक्षकों को वेतन, एरियर एवं वेतन फिक्सेशन में किसी प्रकार की राशि नहीं लिया जा रहा है। अगर ऐसे कोई शिक्षक या कर्मी हो तो संघ के पदाधिकारी से संपर्क कर उसे चिन्हित किया जाएगा। शिक्षकों के समस्याओं के निदान के लिए ही पुन 7 जनवरी को अपराहन में संघ के पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर समस्याओं एवं मांगों के निदान करने का प्रयास करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी