राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई सारण के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं जिला सचिव राकेश रंजन सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत गुंजन से मुलाकात कर सारण जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों से संबंधित वार्ता किया। संघ के दोनों नेताओं की तरफ से बताया गया कि शिक्षकों का वेतन भुगतान, एरियर, प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन संधारण में बेवजह शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके जवाब में स्थापना डीपीओ ने बताया कि जिले में राशि के अभाव के कारण शिक्षकों का भुगतान एवं एरियर का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके साथ हैं। नियोजित प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन संधारण एवं वेतन विसंगति को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा बनाए गए नियम, दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आलोक में ही शिक्षकों का वेतन संधारण किया जा रहा है। इसके बावजूद भी अगर किसी शिक्षकों का वेतन विसंगति हो है तो उसे मार्गदर्शन लेकर सुधारने का प्रयास किया जाएगा। जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील किया कि किसी भी शिक्षकों को वेतन, एरियर एवं वेतन फिक्सेशन में किसी प्रकार की राशि नहीं लिया जा रहा है। अगर ऐसे कोई शिक्षक या कर्मी हो तो संघ के पदाधिकारी से संपर्क कर उसे चिन्हित किया जाएगा। शिक्षकों के समस्याओं के निदान के लिए ही पुन 7 जनवरी को अपराहन में संघ के पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर समस्याओं एवं मांगों के निदान करने का प्रयास करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा