राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रोटरी क्लब छपरा के सौजन्य से आज नगरपालिका चौक पर ठण्ड से काँपते हुये लोगो के लिए अलाव की ब्यवस्था किया गया। रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट रोटेरियन अमरेंदर सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए हम लोगों ने प्रत्येक चौक चौराहे पर अलाव का व्यवस्था किया है, ताकि लोगों को सुविधा हो सके, और लोग ठंड से बच सके। पास्ट प्रसीडेंट रोटेरियन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज का टेंपरेचर 9 डिग्री से कम है और जैसे जैसे रात होगा वैसे वैसे टेंपरेचर डाउन होगा और रोड पर आने जाने वाले रिक्शा ठेला वाले को ठंड से बहुत सारी परेशानियां होगी, इसके लिए रोटरी क्लब में अलाव का व्यवस्था किया है। पूर्व प्रसीडेंट रोटेरियन डॉ मिर्दुल सरण ने बताया कि रोटरी क्लब इस तरह का कार्य हमेशा करती है, ठंड में अलाव की व्यवस्था, गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था और भी अन्य कार्य रोटरी क्लब करते रहती है जो लोक हित मे होता है । इनकमिंग प्रेसिडेंट पार्थ सारथी गौतम ने इस पुनीत कार्य की दिल से सराहना किया और कहा कि हम लोग गरीब लोगों के लिए कार्य करते रहेंगे। रोट्रेक्टर प्रखर पुंज ने इस में काफी अहम योगदान रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा