प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू द्वारा संचालित बीएड सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का औचक निरीक्षण जेपीयू के प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मीनारायण सिंह द्वारा गुरुवार को किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. लक्ष्मी नारायण सिंह रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचे| उन्होंने सभी कमरों में जाकर जाँच करते हुए परीक्षार्थियों से फीडबैक लिए। जाँच के दौरान, उन्होंने प्राचार्य और महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को हिदायत दी की कोरोना संक्रमण में नित्य अप्रत्याशित वृद्धि की गंभीरता को देखते हुए कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया जाए और शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा ली जाये। उन्होंने प्राचार्य को कई आवश्यक निर्देश दिये। उक्त बातो की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने दी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम