प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले लोक नायक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में आधा दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। साथ में बहुत अधिक पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है ताकि विधि व्यवस्था उस क्षेत्र की सही रहे। बताते चलें कि बुधवार को इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र सन्दीप कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी जिसके तहत छपरा सदर अस्पताल में उक्त महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा बवाल काटा गया एवं गाड़ियों को छतिग्रस्त करते हुए आगजनी की गई तथा आवागमन को बाधित किया गया। रात्रि में घंटों मशक्कत के बाद प्रशासन को जाम को हटाने में कामयाबी मिली। इस घटना को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा करीब 8 प्रखंड स्तर के डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य पदाधिकारियों को दिन में 8:00 बजे से रात्रि में 8:00 बजे तक दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है तथा सभी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल को भी लगाया गया है ताकि इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के द्वारा किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटा जा सके एवं विधि व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
क्या है मामला
एल एन जे पी इंजीनियरिंग कालेज के एक छात्र द्वारा बुधवार को हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक करआत्महत्या कर लिया। छात्र की मौत से इंजीनियरिंग कालेज के छात्र सदर अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किए। देखते ही देखते उग्र छात्रों की भीड़ तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। उन्होंन अस्पताल कैम्पस से बाहर आ कर थाना चौक-दारोगा राय सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर मौजूद वाहनों को क्षति पहुंचाई। इस दौरान प्राचार्य समेत अन्य कई गाड़ी को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया। उग्र छात्र सड़क पर आगजनी कर धरना पर बैठ गए।इससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मची गई। स्थानीय दुकानदारों और गुजरने वाले राहगीरों में खौफ का माहौल बना रहा। आत्महत्या करने वाला छात्र सिवान जिले का संदीप कुमार बताया जाता है। संदीप इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र था।छात्रों के अनुसार संदीप ने सम्भवतः सुसाइड नोट और वीडियो भी छोड़ा है।जिसे देखने पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव