मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भाकपा नेता और किसान मजदूरों के रहनुमा कॉमरेड योगेन्द्र सिंह की 13 वी शहादत दिवस उनके पैतृक गांव लगनपुरा में समारोह पूर्वक मनाया गया और उनके अधूरे अरमानों को पूरा करने का संकल्प सभी कमरेडो द्वारा लिया गया। सर्वप्रथम जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कॉमरेड योगेन्द्र सिंह के सम्मान में लाल झंडा फहरा कर समारोह का आगाज किया तत्पश्चात सभी सैकड़ों साथियों द्वारा उनके टेल्याचित्रा पर माल्यार्पण किया गया। सभा की अध्यक्षता कॉमरेड रूपनारायण मांझी तथा संचालन कॉमरेड हकीम ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए अमनौर अंचल सचिव सह पार्षद प्रतिनिधि कॉमरेड अवधेश कुमार ने कहा कि पचरुखी एरिया में हमारे तीन साधियो को समाज एवम् किसान मजदूरों के दुश्मनों द्वारा हत्या कर दी गई क्योंकि कॉमरेड योगेन्द्र सिंह, कॉमरेड रंजीत सिंह और कॉमरेड बैद्यनाथ सिंह उनके हक की लड़ाई लड़ते थे। लेकिन उनकी लड़ाई अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी। कुमार ने शौचालय ओडीएफ पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि धरातल पर मात्र 10% ही बना है। बाघ के समय कितनी परेशानी आम लोगो को झेलनी पड़ी है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। बेरोजगारी, महंगाई निजीकरण से आम जनता परेशान है लेकिन केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रही हैं। कॉमरेड के एन सिंह जहा सरकार को तानाशाह बताया वहीं वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी सरकार को जुमलेबज बताया। कॉमरेड जीतलाल राय ने भी वर्तमान राजनीति परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। समारोह में उपस्थित कॉमरेड शिवजी दास, प्पर्मत्मा गुप्ता, शिवपूजा साह, जान मुहामाद, उत्पलकांट सिंह, जयनारायण सिंह कुमार दर्शनानंद, कामेश्वर सिंह, डॉक्टर नसीम, आदि सैकड़ों साथी थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव