राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा सभी कार्यालय प्रधान, राज्य सरकार का लोक उपक्रम को निदेश दिया है कि वे अपने चल एवं अचल सम्पति तथा दायित्वों की विवरणी दिनांक 15 फरवरी तक अचुक रुप से समर्पित करें। जिलाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि सरकार के अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में राज्य सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी उपक्रमों (या बोर्ड, निगम, सोसाइटी, पद इत्यादि) में कार्यरत समूह ’’क, ख, एवं ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों अपनी सम्पति की विवरणी विहित प्रपत्र में दिनांक 31 दिसम्बर 2021 की स्थिति पर आधारित चल अचल संपति तथा दायित्वों की विवरणी-2021 का समर्पण दिनांक 15.02.2022 तक अपेक्षित है। उक्त अपेक्षा के अनुरूप दिनांक 15 फरवरी 2022 तक विवरणी समर्पित नहीं करने वाले पदाधिकारी कर्मी के मासिक वेतन का भुगतान अवरुद्ध रहेगा। जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि अपने अधीनस्व वर्ग क, ख, एवं, ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को चल एवं अचल सम्पत्ति तथा दायित्वों की विवरणी संलग्न विहित प्रपत्र (अंग्रेजी में) तैयार कर दिनांक 31 जनवरी 2022 तक अचूक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाय तथा विवरणी अंतिम रुप से दिनांक 15 फरवरी 2022 तक अनिवार्य चल एवं अचल संपत्ति कोषांग को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम