प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार के द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष 2019 – 21 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित कर दी गई है तथा उक्त आशय की सूचना जेपी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सारण, सिवान एवं गोपालगंज जिले के सभी बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य को भी भेज दी गई है। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक भरे जाएंगे तथा महाविद्यालय के लिए परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षा शुल्क के मद में 2445 रुपए निर्धारित किए गए हैं। छात्र परीक्षा प्रपत्र को जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भर कर उसकी प्रिंटआउट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय के प्राचार्य या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति से सत्यापित करा कर अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे। परीक्षा प्रपत्र भरने के साथ बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा के उत्तीर्ण का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागजातों की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना आवश्यक है। परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जारी पत्र में सूचित किया गया है कि किसी भी स्थिति में प्रथम वर्ष अनुतीर्ण परीक्षार्थी परीक्षा प्रपत्र भरने के पात्र नहीं होंगे एवं संबंधित महाविद्यालयों को वर्ग संचालन का कम से कम 180 दिनों तक का प्रमाण पत्र का शपथ पत्र देना अनिवार्य है। परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या अंकित करना तथा पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अति आवश्यक है। बिना पंजीयन संख्या एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा परीक्षा प्रपत्र रद्द माना जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि