संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सरकार द्वारा प्राथमिक से लेकर कॉलेज तक में पठन-पाठन को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर से बच्चों के समक्ष पठन- पाठन को सुचारू करने में समस्या उतपन्न हो गई है। साथ ही फरवरी मार्च महीने में दशवीं और बारहवीं की परीक्षा भी होनी है। जिसकों ध्यान में रख प्रखंड के प्रतिष्ठित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी एवं बनियापुर में शुक्रवार से ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की गई। विद्यालय के निदेशक धनंजय सिंह एवं सचिव प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि छात्रों के कैरियर को ध्यान में रख सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्ग 01-12 तक के बच्चों के लिये ऑनलाइन क्लास की शुरआत की गई है। साथ ही कोरोनाकाल में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन क्लास बिल्कुल निःशुल्क होंगी। विद्यालय के निदेशक एवं सचिव ने बताया की जबतक स्थिति सामान्य नही हो जाती। तबतक छात्रों से किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन का पूरा-पूरा प्रयास होगा कि छात्रों का पठन-पाठन बाधित न हो। जिसकी भरपाई ऑनलाइन क्लास के माध्यम से की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा