संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। निर्धारित वजन से कम वजन की बोरी डीलर के यहाँ भेजे जाने पर लोगों ने आक्रोश जताया है। मामला पिठौरी पंचायत के मिर्जापुर का है। स्थानीय व पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह पप्पू ने बताया कि शुक्रवार को डीलर महेश्वर पांडेय के यहाँ ब्लॉक गोदाम से राशन भेजा गया था। जहाँ बोरी की स्थिति काफी लुंजपुंज देखने के बाद तौल की गई तो प्रायः चावल की सभी बोरियों में कम वजन पाया गया। बोरी में पचास किलोग्राम वजन के बदले महज 41-42 किलोग्राम ही चावल पाया गया। जिसके बाद डीलर ने राशन रिसीव करने से इंकार कर दिया। हालांकि मामले को तूल पकड़ते देख आनन- फानन में राशन लदे वाहन पर सवार लोगों ने डीलर के यहाँ राशन उतारकर चलते बने। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ एक बोरी के वजन में थोड़ी-बहुत कमी हो सकती है। मगर डीलर को आवंटित अनाज के फाइनल वजन में कमी नहीं होनी चाहिये। बावजूद इसके शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा