राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। समाहत्र्ता-सह-जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी के साथ राजस्व समन्वय समिति तथा नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। इस दौरान अपर समाहत्र्ता सारण एवं डीसीएलआर सदर कार्यालय कक्ष में उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम जमीन के दाखिल खारिज से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गयी। काफी बड़ी संख्या में तरैया, मषरख, गरखा, जलालपुर, सोनपुर अचलों में दाखिल खारिज के मामलें लंबित पाये जाने पर समाहत्र्ता महोदय ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए दाखिल खारिज के कार्यो में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। जलालपुर अंचलाधिकारी को अनिधिकृत रुप से मुख्यालय से बाहर रहने के कारण तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित रखने का निर्देश समाहत्र्ता महोदय के द्वारा दिया गया। अतिक्रमण से संबंधित प्रतिवेदन को अपूर्ण बताते हुए पुनः अद्यतन प्रतिवेतन भेजने का निर्देश दिया गया। अभियान बसेरा के तहत पूर्व के निर्देश के आलोक में प्रति हल्का कम से कम एक लाभुक की बंदोबस्ती करने की समीक्षा की गयी। अपेक्षित प्रगति नही होने पर समाहत्र्ता महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया। भूदान से संबंधित लंबित मामलें की पुष्टि करने को कहा गया। सरजमीनी सेवा एवं ऑन-लाईन लगान लिये जाने की स्थिति की सघन समीक्षा व अनुश्रवण करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी