राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला त्रिस्तरीय पंचायती राज से राजद महागठबंधन के एमएलसी प्रत्यासी युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन होंगे। शहर के सांढा ढाला स्थित झुनझुन पैलेस में कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक में घोषणा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित परसा विधायक छोटेलाल राय, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव एवं जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन की सारण स्थानीय निकाय एमएलसी पद हेतु प्रत्याशी की घोषणा संयुक्त रूप से की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सभी विधायक द्वय ने कहा कि इस बार सुधांशु रंजन की जीत सुनिश्चित है। वहीं राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि सारण की भूमि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि है और यहां से इस बार सुधांशु रंजन की जीत हर कीमत पर होगी। बैठक में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो, प्रधान महासचिव मुखलाल महतो, डॉ प्रीतम यादव, सुपेन्द्र चौधरी, उर्मिला यादव, चंद्रावती यादव, सुचित्रा कुमारी, श्वेतांक राय पप्पू, गुड्डू सिंह, सागर नौशेरवां के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, रामाशीष यादव, उपेंद्र यादव आदि मुख्य रूप से शामिल थे। बैठक का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने किया। उधर सुधांशु रंजन को राजद का एमएलसी पद हेतु प्रत्याशी घोषित करने पर एकमा विधायक श्रीकांत यादव, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, एकमा के नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, बरवां गांव निवासी व राजद नेता जितेंद्र सिंह, दिघवारा निवासी व राजद के प्रदेश महासचिव सब्बीर अहमद, समाजसेवी अशोक कुमार सिंह, मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा