राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के तरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह और बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह ने एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया। दिव्यांग पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा निवासी ललन प्रसाद हैं। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने दिव्यांग ललन प्रसाद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम करती है। पहले लोग विकलांग व्यक्ति को हीन भावना से देखते थे। उनको मान सम्मान देने के लिए दिव्यांग शब्द का प्रयोग किया गया तथा उनको मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराई गई। यह सरकार की अच्छी पहल है। मौके पर बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, शिक्षक नेता रंजीत सिंह, गुड्डू सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा