डीजल पेट्रोल की बेतहासा महगाई पर राजद ने निकाला साइकिल जुलुस
अर्जून कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा( सारण)। बिहार प्रदेश राजद एवं नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर सारण जिला राजद द्वारा डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमतें,आसमान छूती महंगाई, बेतहासा बेरोजगारी एवं बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ साइकिल जुलूस निकाला गया। साइकिल जुलूस का नेतृत्व जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने किया। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सैकड़ो की संख्या में साइकिल जुलूस छपरा कचहरी स्टेशन से शुरू होकर नगरपालिका चौक, समाहरणालय, थाना चौक, साहेबगंज ,मौना चौक होते हुए नगरपालिका चौक आकर समाप्त हुई। जुलूस में शामिल राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए पेट्रोल डीज़ल कीमतों को कम करने मजदूरों को यथा शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने कोरोना महामारी के धीमी जांच को लेकर आक्रोश व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि डीज़ल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से किसान व गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है और डबल इंजन वाली सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है। विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि सूबे की निरंकुस नीतीश सरकार में गरीब, मजदूर छात्र नवजवान फटेहाल व निराश होकर सड़कों पर उतर चुकी है।बिहार प्रदेश राजद महासचिव जिलानी मोबिन, जिला महासचिव अभिषेक उर्फ सोनू राय व सागर नौशेरवां ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार की जनता का सड़कों पर आना नीतीश कुमार की सरकार को जाने का संकेत है। साइकिल जुलूस में मुख्य रूप से दलन प्रसाद यादव प्रतिमा कुशवाहा खुर्शीद अहमद प्रो लालबाबू राय लक्ष्मण राम महिला राजद की अध्यक्ष उर्मिला यादव सुचित्रा कुमारी डॉ चंद्रावती राय अजय राय बलराम यादव रामाशीष राय डॉ नगनारायन कुशवाहा सरवर हुसैन राजकुमारी देवी आशिफ खान मीसा गुप्ता उपेंद्र यादव सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा