नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। राजद सुप्रीमो की तरफ से अंतिम मुहर लगने के बाद सुधांशु रंजन को सारण से राजद के विधान पार्षद प्रत्याशी के रूप में औपचारिक घोषणा हो गई है। इसके बाद से इन्होंने लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है। सोमबार को अमनौर प्रखण्ड के कई पंचायतों का इन्होंने दौरा किया। इस दौरान अमनौर कल्याण,अमनौर हरनारायण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते नव निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्यों से मिलकर अंग वस्त्र कलेंडर देकर किया समानित। विधान पार्षद प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने नव निर्वाचित पंचायत जन प्रतिनिधियों को पहले जीत की बधाई दिया।इन्होंने कहा कि मैं पंचायत के विजयी जन प्रतिनिधियों के मान सम्मान अधिकार की लड़ाई के लिए एमएलसी प्रत्यासी के रूप में आया हु, न कि जितने के बाद माननीय बनने के लिए आया हूं। आप खुद समझे जिनको आपने इस पद पर सुशोभित किया, पांच सालों में एक दिन भी आपसे मिलने नही आया, आपके समस्याओं को सदन में नही रखा,इस पटल को बदलने आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं शंकल्प कहता हूं विधान पार्षद के पटल पर महात्मा गांधी के सपनो के साकार करने के लिए जन प्रतिनिधियों के वेतन पेंशन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ बेरोजगारी सिंचाई, स्वास्थ्य शिक्षा के मुद्दो को जोरदार तरीके से प्रस्तुत करूंगा। इस मौके पर अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति मुनचुन सिंह, उप मुखिया बिकाश सिंह, तरैया के राजद अध्यक्ष अखिलेश यादव, संजय मांझी, समाजसेवी संजीव सिंह, बिनोद सिंह, शुभम कुमार सिंह, उमेश ठाकुर, राज कुमार नट, कांग्रेस नेता मनोज तिवारी समेत कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी