पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में आयोजित शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।मौके पर डॉ आशीफ इकबाल समेत महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच में सहयोग किया। इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन की गोली लेने की सलाह दी गई।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश