महासंपर्क यात्रा के तहत मोदी-2 के पहले साल की उपलब्धियों को लेकर घर-घर पहुँचा रहे है पूर्व विधायक जनक सिंह
धमेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। महासम्पर्क यात्रा के तहत मोदी-2 के पहले साल की उपलब्धियों को लेकर पूर्व विधायक जनक सिंह घर-घर पहुँच रहे है।रविवार को तरैया विधानसभा के हरखपुरा,डुमरी,बगही हरखपुर,अंधरबाड़ी सहीत तरैया बाजार के विभिन्न दुकानों पर पहुँच कर पूर्व विधायक जनक सिंह ने घर वालो एवं दुकानदारों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए मोदी जी का पाती सौपा।पूर्व विधायक ने कहा कि विश्व में भारत की आन बान शान बढ़ी,वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोल कर उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर,मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर,शौचालय बनाकर,घर बनवाकर गरीब की गरिमा भी बढ़ाई है।”सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,” इस मंत्र को लेकर आज देेेश सामाजिक हो या आर्थिक या वैश्विक हो या आंतरिक हर दिशा में आगे बढ़ रहा है।किसानों को, महिलाओं-युवाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता रही है।अब पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे में देश का प्रत्येक किसान आ चुका है। बीते 1 वर्ष में इस योजना के तहत नौ करोड़ पचास लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 72 हजार कड़ोर से अधिक राशि जमा कराई गई है। देश के 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पानी पाइप से मिले इसके लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया है।देश के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसान,खेतिहर मजदूर छोटे दुकानदार व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों सभी के लिए 7 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है।सहायता समूह से जुड़ी लगभग 7 करोड वाहनों को भी अब ज्यादा वित्तीय सहायता दी जा रही है हर- हाल में ही स्वयं सहायता समूहों के लिए बिना गारंटी के ऋण को 10 लाख से बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।उक्त मौके पर योगेन्द्र सिंह कुशवाहा,कौशल सिंह,गुड्डू सिंह कुशवाहा,रामाधार सिंह,रत्नेश भास्कर,कुमुद रंजन सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा