राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड के चंदउपर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन के अवसर पर रविवार की शाम महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुचे। यज्ञकर्ताओ ने सांसद का अभिवादन किया। वही सांसद ने वृंदावन से पधारे कथावाचक श्रीकृष्ण दास जी महाराज को शाल देकर सम्मानित किया और संत समाज से आशीर्वचन लिए। वही कथावाचक ने सांसद को पुस्तक,प्रमाणपत्र व ममेटो भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद सिग्रीवाल ने यज्ञ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनो से आसपास में सुख- शांति व समरसता का आगमन होता है। जिससे क्षेत्र में सुख,शांति व समृद्धि होती है। जिस स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाता है वह स्थान पुण्य स्थान बन जाता है और गांव का वातावरण पवित्र बन जाता है। वही कथा श्रवण से मन को शांति के साथ मानव के विचारों में बदलाव आता हैं।मनुष्य नकारात्मक सोच से बाहर निकलकर सकारात्मकता की ओर अग्रसर होने लगता है। संत समाज व ईश्वर के आशीर्वाद से क्षेत्र समेत देश प्रदेश में समृद्धि की कामना सुफलित होता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृत और सनातन परंपरा विश्व कल्याण का होता है जिसमे संत समाज का विशेष योगदान होता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति रही है सबको सम्मान करने की। यज्ञ के सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामीणों समेत समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रो. वरुण कुमार सिंह, डॉ ब्रजेश गौतम, मनीष तिवारी, दीपक सिंह, सनोज सिंह, सरपंच भरत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, विक्की सावन, गौरव सिंह किशन, विजय सिंह, धनंजय सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा