राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अवस्थिति दाउदपुर बाजार स्थित दो दुकानों में सोमवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि उन्हें ज्यादा कुछ हाथ नही लगा। घटना की सुबह में सूचना मिलने पर दाउदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। वहीं रात में निरीक्षण के दौरान दाउदपुर बाजार पर पहरा देने वाले चौकीदारों को सोते हुए पाये जाने पर दाउदपुर थानाध्यक्ष ने कड़ा कदम उठाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले दाउदपुर बस स्टैंड स्थित जनता जेनरल स्टोर का ताला व मेन दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक बंगरा गांव निवासी नवल किशोर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा गल्ले में रखे 6500 रुपये नगद, चांदी के पांच सिक्के समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। उसके बाद चोरों ने जैतपुर गांव निवासी राजेश सिंह के दाउदपुर मेन रोड स्थित हार्डवेयर दुकान का एम्बेसडर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा