राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। सारण जिला माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों के निराकरण की मांग बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह एवं शिक्षक नेता कुमार अर्णज ने शिक्षा विभाग से की है। नेता द्वय ने कहा है कि एक लंबे इंतजार के बाद वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि हेतु वेतन निर्धारण के लिए निर्धारित प्रारुप में डाटा, कैलकुलेटर में अपलोड किया जा रहा है। सारण जिला में सैकड़ों शिक्षक कैलकुलेटर के द्वारा वेतन निर्धारण में पूर्व की विसंगतियों का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित हैं। जिसे दूर करना नितांत आवश्यक है। वही प्रकाश सिंह ने कहा है कि शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों को बेवजह परेशान कर रहा है।जबकि उप सचिव शिक्षा विभाग बिहार के ज्ञापाक-2174 के तहत 30 दिसम्बर में स्पष्ट कहा गया है कि ऑनलाइन कैलकुलेटर से 15 प्रतिशत के वेतन बृद्धि का निर्धारण पूर्व की वेतन विसंगतियों को दूर करने के पश्चात किया जाए। इसके अनुपालन हेतु डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन के द्वारा सभी विद्यालय प्रधानों को निदेशित भी किया गया है लेकिन समयाभाव और स्पष्ट दिशानिर्देश के अभाव में विद्यालय प्रधान इस कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। कुछ शिक्षकों का पहली अप्रैल 2021 के पूर्व का त्रुटिपूर्ण मूल वेतन ही कैलकुलेटर में अपलोड कर दिया गया है जिससे उनका एक अप्रैल 2021 को 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ भी त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण हो गया है।समयानुसार और त्रुटिरहित वेतन निर्धारण के लिए विद्यालय प्रधानों की यथाशीघ्र कार्यशाला आयोजित कर नियोजन वर्ष और कालवधि के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा बना वेतन सारणी प्रकाशित होनी चाहिए। उसके अनुसार कैलकुलेटर में डाटा अपलोड कराना होगा।
परन्तु विभाग द्वारा पूर्व की वेतन विसंगतियों को दूर किए बिना ही वेतन निर्धारण अपलोड करने से भविष्य में वेतन विसंगति और बढ़ जाने की प्रबल संभावना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा